Dr Rajendra Prasad(1950-1962)
डॉ राजेंद्र प्रसाद भारत के सब से पहले राष्टपति थे बिहार के गांधी नाम से जाने जाते थे साल 1947 सरकार मे खाध और कृषि मंत्री थे सबसे ज्यादा 12 साल तक राष्टपति के पद रहे थे साल 1962 मे उनको भारतरत्न से सम्मानित किया था उनकी लिखी हुइ किताबे India divided और satyagraha at champaran थी.
Dr Sarvapalli Radhakrishnan(1962-1967)
सर्वपल्ली राधाकृष्णन को साल 1954 मे भारतरत्न से सम्मानित किया था जो भारत के सब से पहले उपराष्टपति और पहले व्यकित थे सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के सब से पहले उपराष्टपति भी थे सबसे ज्यादा समय तक उपराष्टपति के पद पर रहे थे उनके जन्म दिन को हर साल 5 September को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है.
Dr Zakir Husain (1967-1969)
डॉ। जाकिर हुसैन स्वतंत्र भारत पहले मुस्लिम राष्टपति और सब से पहले मुस्लिम उपराष्टपति भी थे डॉ। जाकिर हुसैन को साल 1963 मे भारतरत्न से सम्मानित किया था डॉ। जाकिर हुसैन साल 1948 मे अलिगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति थे.
V.V.Giri(1969)
वी वी गीरि पहले कार्यकारी राष्टपति थे और उपराष्टपति पद पर भी काम किया था वी वी गीरि का उपराष्टपति कार्यकाल सबसे कम साल का था 1975 मे भारतरत्न से सम्मानित किया था श्रीलंका मे भारत के दूत बनकर काम किया था
M.Hidaytulla(1969)
ऐम. हिदायतुल्ला 20 July 1969 से 24 August 1969 तक भारत के राष्टपति पद पर रहे थे वो supreme court ऐक मात्र मुख्य न्यायाधीश थे जो भारत के राष्टपति पद पर भी रहे थे
Fakrudin Ali Ahmed(1974-1977)
फखरुद्दीन अली अहमद का जन्म 13 मई 1905 में हुआ था और उनकी मुत्यु 11 फरवरी 1977 में हुई थी। 1974 से 1977 तक भारत के पांचवें राष्ट्रपति थे ।
B.D.jatti(1977)
फकरुदिन अली अहेमद की मौत राष्टपति पद पर ही हुइ थी उनके बाद बी.डी. जत्ती भारत के कामचलाउ राष्टपति बने
सन 1974-1979 दौरान भारत के उपराष्टपति पद पर काम किया था
Nilam Sanjiv Reddy(1977-1982)
नीलम संजीव रेड्डी का जन्म 19 मई 1913 में आंध्रप्रदेश में हुआ था और उनकी मौत 1 जून 1996 में हुई थी भारत का छठे राष्ट्रपति थे।
Zail Sing (1982 -1987)
भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति ग्यानी जेल सिंह का जन्म 5 मई 1916 में हुआ और 25 दिसंबर 1994 में उनकी मौत हो गई । 1982 से 1987 तक भारत के सातवें राष्ट्रपति थे। उनके राष्ट्रपति पद से पहले, वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के राजनेता थे, और कई मंत्री गृह मंत्री सहित केंद्रीय मंत्रिमंडल में पदो का भार संभाल चुके है। उन्होंने 1983 से 1986 तक गैर-गठबंधन आंदोलन के महासचिव के रूप में भी कार्य किया
R.Venkatraman( 1987-1992)
रामस्वामी वेंकटरामन का जन्म 4 दिसंबर 1910 में हुआ था और उनकी मौत 27 जनवरी 2009 में हुई थी वे एक भारतीय वकील, भारतीय स्वतंत्रता कार्यकर्ता और राजनेता थे और भारत के आठवें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया।
आर वेंकटरामन ऐसे ऐक मात्र राष्टपति थे जिनके कार्यकाल मे 4 प्रधानमंत्री ने काम कीया था जिसमे राजीव गांधी, वी.पी. सिंह चंद्रशेखर और पी.वी. ऩरसिंम्हाराव शामील थे
Dr Shankar dayalsharma ( 1992-1997)
डॉ शंकर दयाल शर्मा का जन्म 19 अगस्त 1918 में भोपाल में हुआ था और उनकी मौत 26 दिसंबर 1999 में हुई थी वे भारत के नौवें राष्ट्रपति थे, जो 1992 से 1997 तक सेवा कर रहे थे। उनके राष्ट्रपति पद से पहले, शर्मा भारत के आठवें उपराष्ट्रपति थे । वह भोपाल के मुख्यमंत्री 1952 से 1956 रह चुके है और कैबिनेट मंत्री थे 1956 से 1967 जिसमें शिक्षा, कानून, लोक निर्माण, उद्योग और वाणिज्य, राष्ट्रीय संसाधन और अलग राजस्व के । वह 1 972-1974 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष थे ।
Dr K.R. Narayan (1997-2002)
उनका पूरा नाम कोचेरील रमण नारायणन है वे ऐक मात्र ऐसे राष्टपति थे जो सरकारी अधिकारी IFS मे से राष्टपति बने
डॉ के.आर. ऩारायणन भारत के पहले दलित राष्टपति थे ,वे सबसे ज्यादा मतो से राष्टपति का चुनाव जीते थे
Dr A.P.J Abdul Kalam (2002-2007)
अवूल पाकिर जैनुलबदीन अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 में हुआ था उनका जन्मस्थान रामेश्वरम , तमिलनाडू था और उनकी मौत 27 जुलाई 2015 मेघालय के शिलॉन्ग में हुई थी । वे 2002 से 2007 तक भारत के 11 वें राष्ट्रपति थे।
Pratibha Devisinh Patil(2007-2012)
प्रतिभा राव पाटिल का जन्म 19 दिसंबर 1934 में हुआ था वे एक भारतीय राजनेता है जो 2007 से 2012 तक भारत के 12 वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था। इंडियन नेशनल कांग्रेस के एक सदस्य प्रतिभा पाटिल भारत की पहली एकमात्र महिला राष्ट्रपति हैं । उन्होंने पहले 2004 से 2007 तक राजस्थान के राज्यपाल के रूप में कार्य किया था।
Pranav Mukharji (2012-2017)
प्रणव कुमार मुखर्जी का जन्म 11 दिसंबर 1935 में हुआ था वे एक भारतीय राजनेता है जो 2012 से 2017 तक भारत के 13 वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था। छह दशकों तक फैले राजनीतिक करियर में मुखर्जी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है । इन्दिरा गांधी और राजीव गांधी दोनो की सरकार मे मंत्रीमंडल मे शामील थे । राष्ट्रपति के रूप में उनके चुनाव से पहले, मुखर्जी 2009 से 2012 तक केंद्रीय वित्त मंत्री थे, और कांग्रेस पार्टी के शीर्ष समस्या निवारक थे।
Ram Nath Kovind
राम नाथ कोविंद का जन्म 1 अक्टूबर 1945 में हुआ वे उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं 25 जुलाई 2017 के बाद भारत के 14 वें और वर्तमान राष्ट्रपति हैं। इससे पहले उन्होंने 2015 से 2017 तक बिहार के राज्यपाल के रूप में कार्य किया था और 1994 से 2006 तक राज्यसभा संसद सदस्य थे।
0 comments: