Javaharalal nehru died 27 may
पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 में अलाहाबाद में हुआ था उनके पिता का मोतीलाल नहेरु और माता का नाम स्वरूपरानी देवी है |
नेहरु भारत के पहले प्रधानमंत्री और सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री पद पर रहे थे क़रीब 17 साल तक उन्होंने देश को आगे बढाया था उनके पिता का मोतीलाल नहेरु और माता का नाम स्वरूपरानी देवी है
उनकी मौत 27 मे 1964 में हुई थी उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक था पद पर मौत होनेवाले पहले प्रधानमंत्री थे
अजय मुखर्जी, भारतीय राजनीतिज्ञ, मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल
अजय कुमार मुखर्जी का जन्म 15 अप्रैल 1901 में हुआ था और उनकी मौत 27 मई 1986 वे भारत के पश्चिम बंगाल के चौथे मुख्यमंत्री थे। 1901 में पैदा हुए, वह तमिललिता जाति (तमलिप्ता राष्ट्रीय सरकार) के नेताओं में से एक थे, जो 17 दिसंबर 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 1942 में भारत में जिसकी जन्म हुआ था। इससे पहले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य, वह बाद में बांग्ला कांग्रेस में एक नेता बने थे , जो 1960 और 1970 के दशक में दो संयुक्त मोर्चा सरकारों में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के साथ सह-शासित था।
मीनू मसानी, भारतीय वकील और राजनीतिज्ञ
नितिन गडकरी
नितिन जयराम गडकरी का जन्म 27 मई 1957 हुआ था गडकरी जी ने पहले 2010 से 2013 मे भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था। वर्तमान में सड़क परिवहन मंत्री और जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प का मंत्रालय संभाल रहे है
0 comments: