भारत और विश्व की हिस्ट्री में 11 जून के दिन विभिन्न कारणों से खास है. आज के दिन 1948 में रामप्रसाद बिस्मिल का जन्म हुआ था
1866 : अलाहाबाद हाई कोर्ट की स्थापना हुई । इससे पहले आगरा उच्च न्यायालय के नाम से जाना जाता था
1897 देश के लिये शहीद होने वाले रामप्रसाद बिस्मिल का पैदा हुए थे
1935 : पूरे विश्व मे सबसे पहले अमेरिकी इंजीनियर एडविन आर्मस्ट्रांग ने रेडियो का प्रसारण किया.
1955 फर्स्ट मैग्निशियम जैट विमान ने उड़ान भरी.
1964 नेहरू जी की इच्छा को ध्यान में रखते हुए उनकी अस्थिओ को देश को विभिन्न हिस्सों में बिखेरा था
1962 - छबी विश्वास भारतीय एक्टर और निर्देशक का निधन हुआ था
1983 - घनश्याम दास बिऱला, भारतीय उद्योगपति और राजनेता की मौत हुई थी
2013 - भारतीय विदेश मंत्री रह चुके विद्या चरन शुक्ला का निधन हुआ था
व्यक्ति विशेष । लालू प्रसाद यादव । person of the day
लालू प्रसाद यादव का जन्म 11 जून 1948 में बिहार के फुलवरिया में हुआ था उनके माता का नाम मराचिया देवी और पिता का कुंदन राय उन्होंने 1 जून 1973 को राबड़ी देवी से विवाह किया, और उनको 9 बच्चे हैं जिससे 2 बेटे और 7 बेटियां है5 बार लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं 1990 से 1997 तक बिहार के चीफ मिनिस्टर के पद पर थ के 1997 में जनता दल का राष्ट्रीय जनता दल में विलय किया 2004 में रेल मंत्री के रूप में काम किया था
12 june history in hindi
0 comments: