Thursday 7 June 2018

8 June Indian History in Hindi

Today history in hindi

आज की हिस्ट्री हिंदी में

1936 : भारत ने सरकारी रेडियो का नाम बदल कर All India Radio रखा गया था
1937 : अमेरिकी शहर न्यू यॉर्क के एक गार्डन में विश्व का सबसे बड़ा फूल खिला था
1940 : 93 वे रासायनिक तत्व Neptunium की खोज हुई थी
1948 : इंडिया ने अपनी पहली विमान सेवा Air India ने इंडिया और इंग्लैंड के बीच हवाई यात्रा शुरू हुई थी
1992 ब्राज़ील में पहली बार विश्व महासागर दिन ( World Ocean Day ) मनाया गया था
1997 : भारतीय टेनिस स्टार महेश भूपति ने डबल्स में पेरिस में हुई फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रचा था
2013 : अमेरिका की विख्यात टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने मारिया शारापोवा को हराकर फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था
2014 : रशियन टेनिस स्टार मारिया शारापोवा ने फ्रेंच ओपन टाइटल  सिमोना हालेप को हराकर जीता था

World brain Tumor

सभी brain ट्यूमर रोगियों और उनके परिवारों को श्रद्धांजलि के रूप में ड्यूश हिरंतुमोहिली ने 2000 में अंतर्राष्ट्रीय मस्तिष्क दिवस के रूप में विश्व brain ट्यूमर दिवस की घोषणा की। यह 8 जून को हर साल मनाया जाता है।

8 June Famous Birthday in hindi

1955 में टीम बर्न्स ली वर्ल्ड वाइड वेब के शोधक का जन्म हुआ था और 1957 भारतीय अदाकारा डिम्पल कापड़िया पैदा हुई थी
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा का जन्म 8 जून 1975 मेंगलोर (कर्णाटक) में हुआ हैं, शिल्पा शेट्टी भारतीय फिल्म अभिनेत्री,बिज़नेस वुमन, निर्माता, मॉडल और लेखक हैं। उन्होंने  ज्यादा तर हिंदी फिल्मों में  काम किया है वो  तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषा फिल्मों में भी काम किया है। शेट्टी चार फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई है
9 june history in hindi

0 comments: