Tuesday 10 July 2018

11 july world and indian history in hindi

आज का इतिहास हिंदी में

1922 - Hollywood की स्थापना हुई थी । हॉलीवुड अमेरिका की फ़िल्म जगत का नाम है
1930 - सर डॉन ब्रैडमैन ने Lords के मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ एक दिन में 309 रन बनाए।
1957 - मुस्लिम लीग के संस्थापक सदस्य आगा खां का निधन।
1960: भारतीय फिल्म अभिनेता कुमार गौरव का जन्म हुआ.
1977 - मार्टिन लूथर किंग जूनियर को मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किया गया।
1979: अमेरिकी अंतरिक्ष प्रयोगशाला Sky Lab धरती पर गिरी. यह हिंद महासागर और पश्चिम Australia में गिरी थी.
1987: दुनिया की आबादी ने पांच अरब का आंकड़ा पर कर लिया. United Nation ने eleven जुलाई को जनसंख्या दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया था.

0 comments: