Thursday, 14 June 2018

15 june history in hindi । famous birthday ।

अन्ना हजारे।लक्ष्मी मित्तल
1664 में अमेरिका मैं न्यू जर्सी शहर की स्थापना हुई थी
1667 में पहली बार इंसान का ब्‍लड ट्रांस्‍फ्यूजन डॉ Jean-Baptiste Denys ने किया.
1785 दुनिया की पहली हवाई दुर्घटना, बैलून से यात्रा कर रहे दो दो फ्रांसीसी नागरिकों की मौत।
1908 में कोलकाता स्टॉक एक्सचेंज (शेयर बाजार) की शुरुआत हुई थी जिसके चैयरपर्सन डॉ भास्कर बेनर्जी है
1937 में  सोशल वर्कर किशन बाबूराव हज़ारे यानी अन्ना हजारे का जन्म हुआ था वो 2011 में भृष्टाचार खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे थे
1947 : अखिल भारतीय कांग्रेस ने लोर्ड माउन्ट बेटन की योजना भारत विभाजन के प्रस्ताव को स्वीकार किया
1954 में आज ही के दिन यूरोप के स्विट्जरलैंड ( बासेल )फुटबॉल संगठन UEFA (यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबाल एसोसिएशन) का गठन हुआ था.
किंग ऑफ स्टील लक्ष्मी निवास मित्तल का 1950 में पैदा हुए वो अभी यूनाइटेड किंगडम(लंदन) में स्थायी है। सबसे बड़ी स्टील कंपनी आर्सेलर मित्तल के अध्यक्ष और सीईओ हैं। मित्तल का आर्सेलर मित्तल का 38% हिस्सा है और क्वींस पार्क रेंजर्स एफ.सी. में 11% हिस्सेदारी रखती है।
1977 स्पेन में 1936 के बाद पहली बार स्वतंत्र चुनाव संपन्न हुए
1988 नासा ने स्‍पेस व्‍हेकिल S-213 लॉन्‍च किया.
1991 में आज के दिन इंडियन नेशनल कांग्रेस ने 10वी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी और तब पी.वी. नरसिंह राव भारत के प्राइम मिनिस्टर थे और  उस समय के लीडर ऑफ ऑपोज़िशन अटल बिहारी बाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी थे

1 comment: