Friday, 15 June 2018

16 june world and indian history in hindi

आज का इतिहास

1911 में विश्व की सबसे बड़ी कंप्यूटर कंपनी IBM जिसका पूरा नाम international business machine यानी अंतरराष्ट्रीय व्यापार मशीन की स्थापना हुई थी ।पहले इसका नाम Computing-Tabulating-Recording Company था.ibm के चैरमेन Samuel J. Palmisano है।   आई.बी.एम का हेडक्वार्टर Armonk,न्यू यॉर्क (अमेरिका) में है ।
1925 : स्वतंत्रता सेनानी चित्तरंजन दास भुवमोहन दास का निधन आज के दिन ही हुआ था वेस्ट बंगाल में स्वराज पार्टी के नेता थे देशबंधु चित्तरंजन दास पेशे से वकील थे उन्हें बांग्ला कविता का भी शोख था
1950 : दादा और डिस्को डांसर नाम से विख्यात कलाकार मिथुन चक्रवर्ती का जन्मदिन है ।उन्हें मृगया फ़िल्म में एक्टिंग के लिए पहली बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का  राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार मिला है इसके कई अवॉर्ड मिले हैं
1963 : 26 साल की रशियन महिला लेफ्टिनेंट कलेंटिना टेरेशकोवा स्पेस में जाने वाली वर्ल्ड की पहली महिला थी कलेंटिना ने रशिया की राजधानी मोस्को से स्पेस शिप - वोस्टोक 6 में अपनी हवाई सफर शुरू किया था.Z
2012 यूनाइटेट स्‍टेट एयरफोर्स रोबोटिक बोइंग X-37B spaceplane अपने मिश्‍ान पूरा कर पृथ्‍वी पर वापस लौटा.

0 comments: