Saturday 16 June 2018

17 june history in hindi

17 june famous birthday

जून महिने का तीसरा संडे यानी 17 जून को विश्व फ़ादर्स डे मनाया जाता है इस दिन को पूरे 40 देश में सेलिब्रेट किया जाता है
मुमताज का निधन 1632 में आज के दिन ही हुआ था उनकी याद में मुगल शहेंशाह शाहजहां ने आगरा में स्थित ताजमहल ( मुमताज महल)बनवाया था
1858 में भारत की पहली वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई वीरगति को प्राप्त हुई थी
1973 में हिंदुस्तान के मशहूर टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस का जन्म हुआ. 1980 में सर्वश्रेष्ठ अमेरिकी महिला टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स पैदा हुई थी.
1799 में नेपोलियन बोनापार्ट ने इटली को अपने साम्राज्य में शामिल किया.
भारत के पहले गवर्नर जनरल लोर्ड विलियम बेंटिक का 1839 में निधन हुआ था उन्होंने भारत मे कई बड़े सामाजिक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था
 मोहनदास करमचंद गांधी ने 1917 में साबरमती आश्रम के हृदय कुंज में अपना घर बनाया था
1920 उड़ीसा (अब ओडिशा) के रत्न कहे जाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता, राजनैतिक चिंतक और कवि पंडित गोपा बंधु दास का निधन हुआ
1970 शिकागो में पहली बार किडनी प्रत्यारोपण का ऑपरेशन हुआ. 1994 में शिकागो में फीफा विश्वकप फुटबॉल की शुरुआत हुई।

0 comments: